top of page
खोज करे

महाशिवरात्री एवं जागतिक महिला दिवस की शुभकामनाएं

🚩🚩🚩🕉️🕉️🚩🚩🚩

आज जागतिक महिला दिन और महाशिवरात्री का एक साथ आना यह संयोग है।

महाशिवरात्री यह दिवस शिव की उत्पत्ती का दिवस माना जाता है। शिव यह अर्धनारीश्वर का रुप है। शिव के साथ शक्ति भी है तभी वह पूर्णरूप से शिवस्वरूप है।

जब समूद्रमंथन में हलाहल विष निकला जिसमे संपूर्ण विश्व को नष्ट करने की क्षमता थी, और उस विष को नष्ट करने की क्षमता सिर्फ शिव मे थी। ब्रम्हांड को बचाने के लिये शिव ने उस हलाहल का प्राशन किया। यह तभी संभव हुआ जब शिवस्वरूप शिव और शक्ति साथ में थी।

नारी का सम्मान हम देवलोक से पृथ्वी लोक तक करते आ रहे है और करते रहेंगे।

🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️

सदा से चलती आ रही सनातन संस्कृती की जय🚩🚩

महाशिवरात्री और जागतिक महिला दिन की सभी को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.

🕉️🕉️🚩🚩🚩🚩🕉️🕉️

वेद आनंदम् परिवार


9 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🇮🇳🇮🇳🇮🇳 गुलामी से निकले है अब और गुलाम नहीं बनना है इस सुनहरे भारत को विध्वंसक विचारों के चंगुल से अब हम सबको बचाना है...

コメント


bottom of page