top of page
खोज करे

देवशयनी एकादशी की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

लेखक की तस्वीर: Ved AnandamVed Anandam

भारत अब कांग्रेस मुक्त हो गया है उसके लक्षण हर जगह,हर पल दिखते है। देवशयनी पंढरपुरी एकादशी की यह पालखी एक बडे दवाखाने के डाॅक्टरों द्वारा निकाली गयी है... पालखी में छोटे बच्चे भी पालखी उठा रहे है..यही हमारी सनातन संस्कृति की शोभा और श्रद्धा है। जीवन सकारात्मक श्रद्धा से ही सुखकर होता है। कष्ट और दु:खो का नाश सकारात्मक श्रद्धा से ही होता है। दु:ख स्वीकार करने की शक्ति मिलती है, क्योंकी कर्मो के फल का ज्ञान उसे हो जाता है।

यहा सब कुछ जन्नत में जाने के बाद नहीं मिलता बल्की..भक्त को सब कुछ इसी जीवन में प्राप्त होता है। भक्त जन्नत के ख्वाबो से दूर सच्चाई और श्रद्धा से कर्म करता है।

जय हरी विठ्ठल 🚩🚩🚩

सभी भक्तजनों को देवशयनी एकादशी की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🏼🚩🚩🚩🚩🙏🏼

1 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

🚩🚩🚩🕉️🚩🚩🚩🚩 आयुर्वेदिक दोहे

✨✨✨✨🕉️✨✨✨✨ 🚩🚩 *आयुर्वेद दोहे* 🚩🚩 पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!! धनिया की पत्ती मसल, बूंद...

Comments


bottom of page