top of page
खोज करे

दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दिपावली का दिपक

लेखक की तस्वीर: Ved AnandamVed Anandam

मुझे पता था ऐसा होगा

कलियुग मे मानव

अतिस्वार्थ से भरा होगा

सिवा उसे खुदके

परवाह न होगी किसीकी

इसलिए संपूर्ण जीवन मेरा

रामायण रूपी दिपक द्वारा

प्रस्तुत किया मानव समक्ष

हर रिश्ता निभाये कैसे

पुत्र से लेकर पति तक

भ्राता से लेकर मित्र तक

उंच नीच का भाव छोड

शबरी के बेरों तक

मुझे पता था ऐसा होगा

कलियुग मे मानव

पैसो का पुजारी होगा

जीवन ऐसे जीएगा जैसे

अमर होकर वह आया हो

अंधे पिता के अंधे ही पुत्र

धर्म से वंचित अधर्म के उपासक

स्री पुरुष होंगे शीलहीन

आसुरी संस्कृती के पुजक

दुष्प्रवृत्ती मे लीन होंगे

इसलिए दिपक भगवद्गीता का

जलाया कलियुग समक्ष


सभी को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

वेद आनंदम् परिवार


3 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

🚩🚩🚩🕉️🚩🚩🚩🚩 आयुर्वेदिक दोहे

✨✨✨✨🕉️✨✨✨✨ 🚩🚩 *आयुर्वेद दोहे* 🚩🚩 पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!! धनिया की पत्ती मसल, बूंद...

Comments


bottom of page